उच्च रक्तचाप के लिए आयुर्वेदिक उपाए।
आजकल के युग में हर इंसान को हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी हो रही है मैं आपको कुछ ऐसी डाइट और घरेलू आयुर्वेदिक उपाय बताने जा रहा हूं जिसमें आपको यह समस्या नहीं होगीऔर आप इस समय से बचे रहेंगे हाई ब्लड प्रेशर की समस्या अक्सर 30 से 60 वर्ष तक के लोगों तक में यह होती है मैं आपको बता दूं कि अगर आप एक अच्छी डाइट और तनाव मुक्त जीवन चाहते हैं और अच्छा डाइट लेना चाहते हैं तो आपको यह बीमारी बिल्कुल नहीं होगी तो चलिए जान लेते हैं। ऐसी कौन सी घरेलू उपाय है? और ऐसी कौन सी आयुर्वेदिक सामग्री है जिसे आप बचे रह सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं
रोज सुबह खाली पेट दो काली लहसुन खायें धमनिया लाचिली होगी और बीपी कंट्रोल में रहेगा
- आधा छम्मच अर्जुन की छल चूर्ण दूध या पानी के साथ लें।दिल मजबूर रहेगा और ब्लड प्रेशर सही रहेगा।
- एक छम्मच प्याज का रस ले और एक छम्मच प्याज का रस रोज सुबह ले।धमनिया लछिली रहेगी और बीपी कंट्रोल में रहेगी
- त्रिफला चूर्ण ले रोज रात को एक छम्मच गुनगुना पानी के साथ ले यह रक्त संचार को सुधार और बीपी कंट्रोल करता है।
- निम्बू संतरा आंवला अपने आहार में शामिल करें |क्योंकि ये नेचुरल तारिका है, बीपी को काम करने में।और संतरे में विटामिन सी होता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें